Sunday, 04 May 2025

NEET पेपर दिलाने का झांसा देकर 40 लाख की ठगी की कोशिश, जयपुर मेट्रो कॉन्स्टेबल समेत तीन गिरफ्तार


NEET पेपर दिलाने का झांसा देकर 40 लाख की ठगी की कोशिश, जयपुर मेट्रो कॉन्स्टेबल समेत तीन गिरफ्तार

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का पेपर 40 लाख रुपए में दिलाने का झांसा देकर ठगी की कोशिश करने वाले जयपुर मेट्रो थाने में तैनात कॉन्स्टेबल समेत तीन लोगों को SOG ने गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों ने एक छात्र और उसके माता-पिता से संपर्क कर 40 लाख में NEET UG 2025 का पेपर उपलब्ध कराने की पेशकश की थी।

आरोपियों ने गुरुग्राम (हरियाणा) बुलाकर परिवार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया और रकम की डिमांड की। लेकिन जब पेपर दिखाने की बात पर बहानेबाजी शुरू हुई, तो परिजनों को शक हुआ और उन्होंने तुरंत राजस्थान स्पेशल ऑपरेशनल ग्रुप (SOG) को सूचना दी।

SOG की टीम ने हरकत में आते हुए गुरुग्राम से दो आरोपियों — बलवान (27) और मुकेश मीना (40) — को मौके से डिटेन कर लिया। जबकि मुख्य आरोपी कॉन्स्टेबल हरदास (38) को राजसमंद से गिरफ्तार किया गया।

SOG अधिकारियों के अनुसार, यह ठगी का मामला प्रतीत होता है। आरोपियों के पास कोई प्रश्न पत्र नहीं था और इनका उद्देश्य धोखाधड़ी कर रकम ऐंठना था। तीनों के मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं, जिनमें परिवार के साथ हुई चैटिंग और बातचीत की रिकॉर्डिंग भी मौजूद है।

तीनों आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा गया। पूछताछ में इस गिरोह से जुड़े और भी नाम सामने आ सकते हैं। NEET जैसे प्रतिष्ठित परीक्षा को लेकर ठगी का यह प्रयास शिक्षा व्यवस्था और अभिभावकों की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है।

Previous
Next

Related Posts