Monday, 05 May 2025

जयपुर: टोंक रोड सीताबाड़ी में किराना शॉप में लगी भीषण आग, लाखों का माल खाक


जयपुर: टोंक रोड सीताबाड़ी में किराना शॉप में लगी भीषण आग, लाखों का माल खाक

जयपुर गुरुवार दोपहर जयपुर के टोंक रोड स्थित सीताबाड़ी क्षेत्र में एक किराना शॉप और उससे सटे गोदाम में भीषण आग लग गई। आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।

सीतापुरा फायर स्टेशन से चार दमकलें मौके पर भेजी गईं, जिन्होंने करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

फायरमैन कैलाश ने बताया कि शॉप संजय अग्रवाल की है, जिसके ऊपर गोदाम भी है। दोपहर करीब 11 बजे शॉप में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग लग गई। स्थानीय लोगों और दुकान कर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि सभी को बाहर भागना पड़ा। कुछ ही देर में आग ने गोदाम को भी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है

Previous
Next

Related Posts