जयपुर गुरुवार दोपहर जयपुर के टोंक रोड स्थित सीताबाड़ी क्षेत्र में एक किराना शॉप और उससे सटे गोदाम में भीषण आग लग गई। आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।
सीतापुरा फायर स्टेशन से चार दमकलें मौके पर भेजी गईं, जिन्होंने करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फायरमैन कैलाश ने बताया कि शॉप संजय अग्रवाल की है, जिसके ऊपर गोदाम भी है। दोपहर करीब 11 बजे शॉप में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे आग लग गई। स्थानीय लोगों और दुकान कर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि सभी को बाहर भागना पड़ा। कुछ ही देर में आग ने गोदाम को भी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जयपुर में टोंक रोड पर सीताबाड़ी इलाके में एक दुकान में लगी भीषण आग...मौके पर दमकल और पुलिस पहुंची.#Jaipur #JaipurNews pic.twitter.com/9gXqI6rMxk
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) May 1, 2025