Sunday, 27 April 2025

युवक से मंगेतर बनकर 10 लाख की ठगी, शादी की शॉपिंग के नाम पर भेजवाए पैसे


युवक से मंगेतर बनकर 10 लाख की ठगी, शादी की शॉपिंग के नाम पर भेजवाए पैसे
जयपुर के बस्सी थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शातिर युवती ने मंगेतर बनकर एक युवक से 10 लाख रुपए की ठगी कर ली। युवती ने खुद को पीड़ित युवक की मंगेतर बताकर कॉल किया और शादी की खरीदारी के बहाने क्यूआर कोड भेजकर 28 बार में पैसे मंगवाए।

पुलिस के मुताबिक, जमवारामगढ़ निवासी गिर्राज प्रसाद मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। गिर्राज बिजली विभाग में कार्यरत हैं। उनकी सगाई 9 मार्च को टेडियावाला निवासी सुमन से हुई थी। सगाई के कुछ दिनों बाद गिर्राज को एक मोबाइल नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाली युवती ने खुद को उनकी मंगेतर सुमन बताया और ससुराल का सही पता भी बताया, जिससे गिर्राज विश्वास में आ गए।

युवती ने धीरे-धीरे शादी की खरीदारी के लिए पैसों की मांग शुरू कर दी। उसने क्यूआर कोड भेजकर गिर्राज से करीब 10 लाख रुपए 28 बार में ट्रांसफर करवा लिए। गिर्राज को तब ठगी का एहसास हुआ जब गुरुवार को उनकी साली ने असली मंगेतर से बात कराने के लिए फोन किया और असलियत का खुलासा हुआ।

पीड़ित गिर्राज ने तुरंत बस्सी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ठग युवती की तलाश जारी है।

Previous
Next

Related Posts