सीकर जिले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को काले झंडे दिखाने के मामले में गिरफ्तार किए गए NSUI कार्यकर्ताओं को कोर्ट से जमानत मिल गई है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस विधायक राजेन्द्र पारीक ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला।
कांग्रेस विधायक पारीक ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन हर नागरिक का मौलिक अधिकार है। NSUI कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर कोई अपराध नहीं किया, बल्कि जनता की भावना को आवाज दी है। उन्होंने पुलिस की कार्यशैली की निंदा करते हुए कहा कि छात्रों के साथ किया गया अभद्र व्यवहार और गिरफ्तारी पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है।
उन्होंने बताया कि बार संघ के वकीलों की पैरवी के चलते सभी NSUI कार्यकर्ताओं को कोर्ट से रिहाई मिल गई है।
पारीक ने भाजपा सरकार पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि सीकर को संभाग और नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग पूरी नहीं हुई है। इसलिए यह आंदोलन अब और तेज होगा और जब तक मांगे नहीं मानी जाती, तब तक यह जारी रहेगा।