Saturday, 17 May 2025

अजमेर में अब सिर्फ एक एजेंसी देखेगी सड़कों की जिम्मेदारी, देवनानी बोले— जवाबदेही तय होगी, कोताही बर्दाश्त नहीं


अजमेर में अब सिर्फ एक एजेंसी देखेगी सड़कों की जिम्मेदारी, देवनानी बोले— जवाबदेही तय होगी, कोताही बर्दाश्त नहीं
हाइलाइट्स
  • अब अजमेर की सभी सड़कें सिर्फ ADA के अधीन होंगी।
  • एक साल में बनी सभी सड़कों की थर्ड पार्टी जांच होगी।
  • दोषी ठेकेदार और अधिकारी होंगे जिम्मेदार।
  • जलापूर्ति, सफाई, और सड़क खुदाई पर कड़ी निगरानी।


विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को अजमेर में सड़कों और नालों की बदहाल स्थिति को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने निर्देश दिए कि अब अजमेर शहर की सभी सड़कों की जिम्मेदारी एक ही एजेंसी—अजमेर विकास प्राधिकरण (ADA) को सौंपी जाएगी। साथ ही पिछले एक साल में बनी सभी सड़कों और नालों की थर्ड पार्टी जांच करवाई जाएगी। गुणवत्ता में कमी मिलने पर ठेकेदारों और अफसरों पर कार्रवाई होगी।

मुख्य फैसले और निर्देश:

  • सड़कों के निर्माण, मरम्मत और रखरखाव की जिम्मेदारी ADA को दी जाएगी, ताकि विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय की कमी समाप्त हो।

  • एक साल में बनी सभी सड़कों और नालों की होगी थर्ड पार्टी जांच, दोषी ठेकेदारों और अधिकारियों की तय होगी जवाबदेही।

  • काम नहीं करने वाले ठेकेदारों पर पेनल्टी और अफसरों पर भी सख्त कार्रवाई के संकेत।

  • बारिश से पहले सभी सड़कों और नालों के काम पूरे करने के निर्देश, ताकि जलभराव की स्थिति पैदा न हो।

देवनानी ने जताई नाराजगी:

देवनानी ने बैठक के दौरान नई बनी सड़कों को बार-बार खोदने पर सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि आईजीएल जैसी कंपनियां बिना अनुमति सड़कों को बार-बार तोड़ देती हैं। अब कोई भी सड़क खुदाई नगर निगम की पूर्व अनुमति के बिना नहीं होगी।

अहम निर्देश:

  • मित्तल अस्पताल से टेलीफोन एक्सचेंज तक सड़क कार्य में तेजी लाने के निर्देश।

  • टाटा पावर को पोल और लाइन शिफ्टिंग कार्य शीघ्र शुरू करने का आदेश।

  • सभी प्रमुख नालों की सफाई बरसात से पहले करवाने के निर्देश ताकि सड़कों पर पानी न भर सके।

जलापूर्ति और सफाई पर भी फोकस:

  • जलदाय विभाग को निर्देशित किया गया कि बजट में स्वीकृत हैंडपंप व ट्यूबवेल कार्य जल्द पूरे करें।

  • नगर निगम को हटा दिए गए संविदा सफाईकर्मियों को तार्किक ढंग से पुनः नियुक्त करने के निर्देश दिए।

किसने क्या कहा:

वासुदेव देवनानी, विधानसभा अध्यक्ष –
"गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जो ठेकेदार काम नहीं कर रहे, उन पर कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ी तो अफसरों की भी जवाबदेही तय की जाएगी।"

Previous
Next

Related Posts