Wednesday, 21 May 2025

निजी दौरे पर सवाई माधोपुर पहुंचे राहुल गांधी, आज कर सकते हैं रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण


निजी दौरे पर सवाई माधोपुर पहुंचे राहुल गांधी, आज कर सकते हैं रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण

सवाई माधोपुर। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार देर रात कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रणथंभौर पहुंचे। वे इस बार निजी दौरे पर राजस्थान आए हैं और आज गुरुवार को संभवतः रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण करेंगे।

राहुल गांधी बुधवार शाम अहमदाबाद से जयपुर पहुंचे, जहां राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जयपुर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इसके बाद राहुल गांधी सड़क मार्ग से सवाई माधोपुर रवाना हुए और रात करीब 10 बजे रणथंभौर सर्किल से होते हुए होटल शेर बाघ पहुंचे।

सुरक्षा की दृष्टि से काफिले के दौरान यातायात को कुछ समय के लिए एकतरफा कर दिया गया। होटल पहुंचने पर राहुल गांधी का राजस्थानी परंपरा के अनुसार भव्य स्वागत किया गया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनके परिवार का रणथंभौर से विशेष जुड़ाव रहा है। भारत जोड़ो यात्रा के समय भी वे यहां आए थे और पार्क का भ्रमण किया था। उनकी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी भी पूर्व में रणथंभौर भ्रमण पर आ चुकी हैं

राहुल गांधी इस यात्रा के दौरान निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और गुरुवार शाम तक दिल्ली लौट जाएंगे। उनके आज रणथंभौर नेशनल पार्क घूमने की संभावना है, जहां वे प्रकृति और वन्यजीवों के संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों का अवलोकन कर सकते हैं।

Previous
Next

Related Posts