Saturday, 19 April 2025

कामाख्या मंदिर दर्शन को लेकर ट्रोल हुईं सारा अली खान, सोशल मीडिया पर नाम बदलने की नसीहत


कामाख्या मंदिर दर्शन को लेकर ट्रोल हुईं सारा अली खान, सोशल मीडिया पर नाम बदलने की नसीहत

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने नवरात्रि के अवसर पर असम के प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर के दर्शन किए और इस यात्रा की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। इन तस्वीरों में सारा सफेद कुर्ता-पायजामा और दुपट्टे में पारंपरिक अंदाज में नजर आईं।

हालांकि, सारा की यह धार्मिक यात्रा कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आई और उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया। ट्रोलर्स ने सारा पर धर्म को लेकर सवाल उठाते हुए उन्हें नाम बदलकर 'सीता' रखने तक की सलाह दे दी। कुछ यूजर्स ने कमेंट्स में धार्मिक पहचान पर कटाक्ष किए, जबकि कुछ ने सारा की आस्था का सम्मान भी किया।

सारा अली खान इससे पहले भी काशी विश्वनाथ और उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर जैसे कई धार्मिक स्थलों पर दर्शन कर चुकी हैं, और हर बार वे सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करती हैं।

    Previous
    Next

    Related Posts