Monday, 31 March 2025

विधानसभा में पूरक सवाल को लेकर हंगामा, कांग्रेस ने किया वॉकआउट, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जताई नाराजगी


विधानसभा में पूरक सवाल को लेकर हंगामा, कांग्रेस ने किया वॉकआउट, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जताई नाराजगी

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में शनिवार को प्रश्नकाल के दौरान उस समय हंगामा मच गया, जब नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को बिजली से संबंधित पूरक प्रश्न पूछने की अनुमति नहीं दी गई। स्पीकर की आपत्ति के बाद कांग्रेस विधायकों ने विरोध करते हुए वेल में नारेबाजी की और बाद में सदन से वॉकआउट कर दिया।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने तर्क दिया कि नेता प्रतिपक्ष को पहले ही दो पूरक प्रश्न पूछने की अनुमति दी जा चुकी थी, और नियमों के अनुसार अब उन्हें और सवाल पूछने की इजाज़त नहीं दी जा सकती। इस पर टीकाराम जूली ने आपत्ति जताते हुए कहा कि विपक्ष को अपनी बात रखने का अधिकार है, जिससे कुछ देर तक सदन में तीखी तकरार देखने को मिली।

हंगामे और नारेबाजी पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने नाराजगी जाहिर करते हुए चेतावनी दी कि "इस तरह का व्यवहार सहयोग को बाधित करता है, और मुझे कठोर कार्रवाई के लिए विवश न करें।" उन्होंने कांग्रेस विधायकों से अनुशासन में रहने की अपील की।

संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने भी इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए बेवजह सदन को बाधित किया जा रहा है।" उन्होंने इसे राजनीतिक दिखावे की रणनीति करार दिया।

काफी देर हंगामे के बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया, जिसके बाद कार्यवाही आगे बढ़ी।

    Previous
    Next

    Related Posts