Friday, 09 May 2025

सारस्वत ब्राह्मण समाज का श्याम भजन संध्या और फाग महोत्सव में खेली फूलों की होली, जिला जयपुर अध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा को “सारस्वत रत्न” सम्मान से किया सम्मानित


सारस्वत ब्राह्मण समाज का श्याम भजन संध्या और फाग महोत्सव में खेली फूलों की होली, जिला जयपुर अध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा को “सारस्वत रत्न” सम्मान से किया सम्मानित

जयपुर। विधाधर नगर सेक्टर-4 स्थित परशुराम भवन में रविवार को श्याम भजन संध्या और फाग महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर सारस्वत ब्राह्मण समाज के सैकड़ों समाजबंधुओं ने भक्ति भाव और उल्लास से सराबोर होकर भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत विशेष पूजा-अर्चना के साथ हुई, जिसके पश्चात भजन संध्या का आयोजन किया गया। स्थानीय एवं आमंत्रित भजन गायकों ने "सुन ले कन्हैया हमारी अर्जी", "होली खेले रघुवीरा" जैसे भजनों से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पूरा परिसर भक्ति और रंगों के रंग में रंग गया।

फूलों की होली बनी मुख्य आकर्षण

राधा-कृष्ण स्वरूपों की उपस्थिति में सभी ने फूलों की होली खेली। रंग-बिरंगे पुष्पों की बौछार से परशुराम भवन महक उठा। वहीं, श्याम बाबा और ठाकुर श्री गोवर्धननाथ जी का विशेष श्रृंगार आकर्षण का केंद्र रहा।

सारस्वत युवा मंडल की ओर से सारस्वत ब्राह्मण जिला जयपुर अध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा को “सारस्वत रत्न” सम्मान किया प्रदान 

सारस्वत युवा मंडल की ओर से सारस्वत ब्राह्मण जिला जयपुर अध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा को “सारस्वत रत्न” सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान विशेष अतिथियों का स्मृति चिन्ह एवं दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इनमें शामिल रहे: डूंगरगढ़ से भाजपा विधायक ताराचंद सारस्वत,सर्व ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा,प्रशासनिक अधिकारी पंकज ओझा,न्यायाधीश प्रेमरतन ओझा,राजस्थान सर्व ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष केसरी चंद शर्मा,महामंत्री मधुसूदन शर्मा उपस्थित रहे।
भक्ति में डूबी महाआरती और प्रसादी

कार्यक्रम का समापन दीप प्रज्वलन के साथ महाआरती से हुआ, जिसमें भक्तों ने ठाकुर गोवर्धननाथ जी और बाबा श्याम के समक्ष दीप जलाकर श्रद्धा व्यक्त की। आरती के उपरांत सभी के लिए प्रसादी (भंडारा) का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रेमपूर्वक भोजन कर धार्मिक आनंद प्राप्त किया।


Previous
Next

Related Posts