बीकानेर, 22 मार्च। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बीकानेर जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 15 करोड़ रुपये मूल्य की 3 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। यह बरामदगी सीमा क्षेत्र में तैनात जवानों की अतिरिक्त सतर्कता और इंटेलिजेंस ब्रांच से मिली सटीक सूचना के आधार पर संभव हो सकी।
सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को बीएसएफ की इंटेलिजेंस ब्रांच को इनपुट मिला था कि भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 12 केएनडी ग्राम के पास स्थित चक्र 3 केएनएम क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि हो रही है। इस सूचना के आधार पर बीएसएफ ने इलाके में अतिरिक्त गश्त शुरू की।
गश्त के दौरान बीएसएफ जवानों ने सीमा पर संदिग्ध स्थान से हेरोइन के तीन पैकेट बरामद किए, जिनका कुल वजन 3 किलोग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
बीएसएफ द्वारा बरामद की गई हेरोइन को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया गया है। इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि सीमा पर नशीली पदार्थों की तस्करी को लेकर बीएसएफ पूरी तरह सतर्क है और किसी भी अवैध गतिविधि को सफल नहीं होने दे रही।