Thursday, 03 April 2025

दौसा में जमीनी विवाद पर खूनी संघर्ष, 8 घायल, पुलिस तैनात


दौसा में जमीनी विवाद पर खूनी संघर्ष, 8 घायल, पुलिस तैनात

दौसा जिले के मंडावर थाना इलाके में गुरुवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस हिंसक झड़प में दो महिलाओं समेत 8 लोग घायल हो गए, जिनमें से 7 को गंभीर हालत में दौसा जिला अस्पताल रेफर किया गया।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

मंडावर थाना क्षेत्र के कोट गांव में खेत की डोल (सीमा) को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। मामूली विवाद जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गया और दोनों पक्षों के दर्जनों लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। इस दौरान पथराव भी हुआ, जिसका वीडियो सामने आया है।

घायल व्यक्तियों की पहचान

थाना प्रभारी कमलेश कुमार मीना ने बताया कि झगड़े में मुबीना (38), निजामुद्दीन (58), आश मोहम्मद (53), मुकरम (35), इसराइल (50), मुनफिद (24), अख्तर (35) और एक अन्य महिला घायल हुए हैं। इनमें से 7 को गंभीर चोटें आईं और उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।

मामले की जांच जारी, पुलिस तैनात

घटना के बाद पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया है। पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि दोनों पक्षों के बीच दोबारा झड़प न हो। मामले की जांच जारी है, और पुलिस झगड़े के पीछे की असली वजह का पता लगा रही है।

    Previous
    Next

    Related Posts