Monday, 17 March 2025

बांदीकुई में इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा


बांदीकुई में इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

बांदीकुई: शहर के सिकंदरा रोड पर इलेक्ट्रॉनिक दुकान का शटर तोड़कर नकबजनी करने के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद
एसपी सागर राणा के निर्देशन और एएसपी गुरुशरण राव व वृत्ताधिकारी रोहिताश देवंदा के सुपरविजन में थाना अधिकारी जहीर अब्बास व टीम ने 4 मार्च को हुई इस वारदात का खुलासा किया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर अज्ञात आरोपियों की पहचान की गई। करीब 100 कैमरों की फुटेज व साइबर सेल की मदद से उनका रूट चार्ट तैयार किया गया और 13 मार्च को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी और आगे की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों में रामोतार बागरिया और मगनाराम (निवासी बागरिया ढाणी, ग्राम सुनाडिया, थाना दूदू, जयपुर ग्रामीण) शामिल हैं। आरोपियों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और चोरी की गई नकदी की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। इन पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

गश्त के बाद देते थे वारदात को अंजाम
आरोपी पहले इलाके की रेकी करते थे और पुलिस गश्त पूरी होने के बाद अल सुबह चोरी की घटना को अंजाम देते थे। वारदात के दौरान वे बाइक की नंबर प्लेट हटा देते और खुद को कंबल व कपड़ों से ढक लेते थे।

टीम का योगदान
वारदात के खुलासे में एएसआई बलवीर सिंह, साइबर सेल प्रभारी प्रेमनारायण, हेड कांस्टेबल सुरेशचंद, प्रदीप, लोकेश, कांस्टेबल अंकित, कमलेश, कालूराम, दीपक और पप्पूराम शामिल थे। वहीं, कांस्टेबल योगेश, दीपक सिंह और शिव कुमार ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने में अहम भूमिका निभाई।

    Previous
    Next

    Related Posts