जोधपुर में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत के बेटे निपुण राज सिंह (26) की मौत हो गई। हादसा पाल रोड पर नहर चौराहे के पास हुआ, जहाँ तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी सड़क पर जा पहुंची।
पुलिस के मुताबिक, हादसे के समय कार में शिव के पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत के बेटे निपुण राज सिंह और उसके दोस्त पार्थ राठौड़ (25) सवार थे। दोनों चौपासनी की ओर जा रहे थे, तभी रात करीब 12 बजे चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में यह हादसा हो गया।
तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित हो गई और एक फीट ऊँचे डिवाइडर को तोड़कर दूसरी ओर जा गिरी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए।
हादसे के बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने निपुण राज सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पार्थ राठौड़ की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कार बहुत तेज रफ्तार में थी।अनियंत्रित होने के बाद कार सीधे डिवाइडर से टकराई और दूसरी ओर चली गई।हादसे के दौरान कार में एयरबैग खुले लेकिन टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हादसे के समय कार में किसी प्रकार का नशा किया गया था या नहीं।
पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत के बेटे की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। राजनीतिक जगत के कई नेताओं ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। जोधपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।