Tuesday, 01 April 2025

उर्वशी रौतेला ने इंडिया की जीत का मनाया जश्न, स्पेशल केक बना चर्चा का विषय


उर्वशी रौतेला ने इंडिया की जीत का मनाया जश्न, स्पेशल केक बना चर्चा का विषय

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला क्रिकेट की बड़ी फैन हैं और हमेशा भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए समय निकालती हैं। हाल ही में, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारत-पाकिस्तान मुकाबले में उर्वशी दुबई स्टेडियम में टीम इंडिया को चीयर करने पहुंचीं। उनके लिए यह मैच डबल सेलिब्रेशन लेकर आया, क्योंकि भारत की जीत और उनका बर्थडे दोनों करीब थे।

स्टेडियम में इंडिया की जीत और उर्वशी की खुशी

भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराया, और इस जीत का जश्न मनाने के लिए उर्वशी को एक खास बर्थडे केक मिला। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर केक के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस प्यारे सरप्राइज़ के लिए अपने ‘प्यार’ का धन्यवाद किया।

क्या ‘आरपी’ ने दिया सरप्राइज़ केक?

दिलचस्प बात यह है कि मैच उनके जन्मदिन (25 फरवरी) से ठीक दो दिन पहले हुआ था। फैंस का मानना है कि यह स्पेशल केक किसी और ने नहीं बल्कि ‘आरपी’ ने भेजा था। उर्वशी गुलाबी लिमिटेड-एडिशन स्पेशल गाउन में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं, जिसने स्टेडियम में सभी का ध्यान आकर्षित किया।

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

जैसे ही उर्वशी ने अपने वीडियो को पोस्ट किया, यह इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया। प्रशंसकों ने इस पर ‘आरपी’ कौन है? इस पर चर्चा शुरू कर दी।

    Previous
    Next

    Related Posts