सिरोही जिले के आबूरोड में गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब जालोर के रहने वाले ये लोग अहमदाबाद से लौट रहे थे।
हादसा गुरुवार सुबह करीब 3 बजे किवरली क्षेत्र में हुआ।तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सामने जा रहे ट्रॉले से टकरा गई।टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ट्रॉले के नीचे घुस गई।माउंट आबू सीओ गोमाराम के अनुसार, कार में एक ही परिवार के 7 लोग सवार थे।
मौके पर ही 4 लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि 2 अन्य की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।एक महिला गंभीर घायल है, जिसे उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया है।पुलिस ने कार के गेट तोड़कर शवों को बाहर निकाला।
पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर ली है, हालांकि अभी तक विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रॉले के ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।हादसे की असल वजह ओवरस्पीडिंग और नींद की झपकी मानी जा रही है।