Monday, 03 March 2025

'महाकुंभ पर सवाल उठाने वालों को जनता जवाब देगी' – कोटा में बोले सुधांशु त्रिवेदी


'महाकुंभ पर सवाल उठाने वालों को जनता जवाब देगी' – कोटा में बोले सुधांशु त्रिवेदी

राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी रविवार को कोटा दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया और भाजपा के विचार संगम कार्यक्रम को संबोधित किया। केयर प्वाइंट ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने महाकुंभ 2025 और भारतीय संस्कृति पर चर्चा की।

महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा जनसमागम, कांग्रेस पर हमला

सुधांशु त्रिवेदी ने महाकुंभ को मानव इतिहास का सबसे बड़ा जनसमागम बताया और कहा कि इस वर्ष 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया, जबकि लोकसभा चुनाव 2024 में 64 करोड़ लोगों ने मतदान किया था। उन्होंने कहा कि यह भारतीय संस्कृति, धार्मिकता और वैज्ञानिकता का प्रमाण है, लेकिन इंडी गठबंधन के नेताओं ने महाकुंभ का अपमान किया।

"कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया, लालू यादव ने इसे फालतू बताया और ममता बनर्जी ने 'मृत कुंभ' कहकर अपमान किया। यह सभी हिंदू संस्कृति और सनातन धर्म के प्रति हिकारत का भाव रखते हैं।" – सुधांशु त्रिवेदी

उन्होंने अयोध्या का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां कोई जातिगत भेदभाव नहीं, लेकिन महाकुंभ को लेकर गलत नैरेटिव बनाया गया।

राहुल गांधी पर तंज, कहा – रायबरेली गए लेकिन महाकुंभ नहीं पहुंचे

सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे रायबरेली तो गए, लेकिन 100 किलोमीटर दूर महाकुंभ नहीं पहुंचे। उन्होंने 2019 का उदाहरण देते हुए कहा कि "राहुल गांधी हनुमानगढ़ी तो गए थे, लेकिन रामलला के दर्शन नहीं किए।"

कोटा के कोचिंग छात्रों की आत्महत्या पर बोले – सरकार हरसंभव मदद करेगी

कोटा में कोचिंग छात्रों की आत्महत्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस दिशा में हरसंभव कदम उठा रही है। यदि कानून बनाने की जरूरत पड़ी, तो सरकार इसके लिए भी तैयार है। उन्होंने छात्रों से आत्महत्या जैसे कदम न उठाने और जीवन में संघर्ष करते रहने की अपील की।

भाजपा को छोड़ बाकी पार्टियां परिवारवादी – त्रिवेदी

सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्षी दलों पर भी हमला बोला और कहा कि भाजपा में यह तय नहीं कि अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा, लेकिन कांग्रेस, सपा, बसपा और तृणमूल कांग्रेस में परिवारवाद हावी है।

"लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस 99 सीटें जीतकर खुश थी, जबकि भाजपा की सीटें भले कम हुईं, लेकिन एनडीए सरकार बनी। पहली बार कांग्रेस ने हारकर अपने दफ्तर में ढोल-नगाड़े बजाए।"

उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन चुनाव के बाद कमजोर हो गया है और सभी दल बिखर रहे हैं।

मंच पर नारी शक्ति की बात, लेकिन महिलाओं को नीचे बैठना पड़ा

कार्यक्रम में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने की बात की गई, लेकिन महिला कार्यकर्ताओं को बैठने के लिए उचित स्थान नहीं मिला। बड़ी संख्या में महिलाएं पदाधिकारियों के सामने नीचे बैठी रहीं, जबकि मंच पर सुधांशु त्रिवेदी मातृशक्ति पर व्याख्यान दे रहे थे।

कार्यक्रम में मौजूद नेता

कार्यक्रम में भाजपा विधायक संदीप शर्मा, रेडक्रॉस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश बिरला, जिला अध्यक्ष राकेश जैन, नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी और पूर्व महापौर महेश विजय सहित कई गणमान्य नेता मौजूद रहे।

    Previous
    Next

    Related Posts