Monday, 03 March 2025

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी मीणा का सरकारी बंगला आवंटन रद्द, GAD ने जारी किया आदेश


कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी मीणा का सरकारी बंगला आवंटन रद्द, GAD ने जारी किया आदेश

जयपुर कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी मीणा को आवंटित सरकारी बंगले का आवंटन निरस्त कर दिया है। उन्हें फरवरी 2024 में सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर-14 आवंटित किया गया था, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत का परिवार पहले से वहां रह रहा था, जिसके चलते वे इसमें शिफ्ट नहीं हो सके।

अब एक साल बाद, सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने इस बंगले का आवंटन रद्द कर दिया है। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी मीणा बनने के बाद से ही डॉ. किरोड़ी मीणा अपने निजी आवास में रह रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी मीणा खुद आवंटन कमेटी केअध्यक्ष थे, उन्हीं के आदेश पर जीएडी ने यहआदेश जारी किए थे।

Previous
Next

Related Posts