राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिखना शुरू हो गया है। शनिवार को सीकर जिले के नीमकाथाना में बारिश हुई, जबकि भरतपुर में ओले गिरे। इससे पहले बीकानेर और चूरू में शुक्रवार को तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गई थी।
मार्च के महीने में फसलों की कटाई के समय बारिश होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। खासकर गेहूं, सरसों और चना की फसलें प्रभावित हुई हैं। खेतों में खड़ी फसलों के गिरने और भीगने से पैदावार पर असर पड़ सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार –
जयपुर, भरतपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। बाकी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है।
🟠 ऑरेंज अलर्ट – सीकर और अलवर जिलों के लिए जारी किया गया है, जहां हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
🟡 येलो अलर्ट – जयपुर, झुंझुनूं और भरतपुर जिलों के लिए जारी किया गया है, जहां मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है।