अजमेर पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के हार्ट की एक आर्टरी में 90% ब्लॉकेज पाया गया, जिसके बाद चिकित्सकों ने स्टेंट लगाया। करीब एक घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया। उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है, लेकिन अगले दो दिनों तक पूरी मेडिकल मॉनिटरिंग की जाएगी।
पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा शुक्रवार रात अजमेर में एक भाजपा नेता के विवाह समारोह में शामिल होने आए थे। इस दौरान उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद उन्हें जेएलएन मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजी यूनिट में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों की टीम ने तुरंत एंजियोग्राफी कर ब्लॉकेज का पता लगाया।
शनिवार देर शाम विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी जेएलएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे और डॉक्टरों से रघु शर्मा की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़े तो जयपुर से विशेषज्ञों को बुलाया जा सकता है।
पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही अस्पताल में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। उनकी सेहत को लेकर लगातार अपडेट लिया जा रहा है।