Monday, 03 March 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धमकी देने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, दो दिन के रिमांड पर भेजा


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धमकी देने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, दो दिन के रिमांड पर भेजा

जयपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को फोन पर धमकी देने के मामले में जयपुर पुलिस ने चारों आरोपियों को दौसा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। विधायकपुरी थाना पुलिस ने चारों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया।

आरोपियों के नाम और केस का विवरण

रिंकू उर्फ रण्डवा (28) पुत्र पप्पूराम – निवासी हरसौरा, अलवर (पोक्सो केस में बंद),शहजाद खान उर्फ साजिद (28) पुत्र सलीम खान – निवासी उन्नाव, यूपी, हाल संजय नगर-ई, झोटवाड़ा (पोक्सो केस में बंद),जयनारायण (32) पुत्र हरसहाय मीणा – निवासी सदर, दौसा,राकेश जोशी (45) पुत्र दुर्गाप्रसाद जोशी – निवासी सदर, दौसा

धमकी कॉल और जेल के अंदर सिमकार्ड सप्लाई

सात दिन पहले दौसा सेंट्रल जेल में बंद आरोपी रिंकू उर्फ रण्डवा ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल कर मुख्यमंत्री को मारने की धमकी दी थी।कॉल में कहा – "आज रात 12 बजे से पहले मार दूंगा।" पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि रिंकू को जेल के अंदर सिमकार्ड 1500 रुपए में उपलब्ध कराया गया था।आरोपी जयनारायण ने अपने नाम पर सिम खरीदा और 1500 रुपए में कंपाउंडर राकेश जोशी के जरिए रिंकू तक पहुंचाया।

Previous
Next

Related Posts