जयपुर: राजस्थान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पदभार ग्रहण करने के बाद कार्यकर्ताओं को एक अहम संदेश दिया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से सरकार की प्रशंसा करने और अनुशासन बनाए रखने की अपील की।
मदन राठौड़ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आज राजस्थान में हमारी सरकार है, और यह सबसे अच्छी सरकार है। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि जब वे पढ़ाई के दौरान एक होटल में गए थे, तो वहां एक बोर्ड पर लिखा था,
"अगर हमारी सेवाओं से संतुष्ट हैं तो दूसरों से कहें, यदि नहीं हैं तो हमें बताएं।
उन्होंने कहा कि इसी तरह पार्टी कार्यकर्ताओं को भी सरकार के अच्छे कार्यों की खुलकर प्रशंसा करनी चाहिए, लेकिन अगर कोई शिकायत हो तो उसे संगठन के अंदर नेतृत्व तक पहुंचाना चाहिए।
मदन राठौड़ ने कार्यकर्ताओं को आगाह करते हुए कहा कि
अगर आपको सरकार के किसी कार्य को लेकर कोई भी समस्या है, तो उसे अनुशासन के दायरे में रहकर संगठन और नेतृत्व तक पहुंचाएं।
उन्होंने कहा कि पार्टी के मुखिया और संगठन के वरिष्ठ नेताओं तक शिकायतें अनुशासन में रहकर ही पहुंचाई जानी चाहिए, न कि सार्वजनिक रूप से आलोचना की जानी चाहिए।
मदन राठौड़ ने राजस्थानी लोकगीतों का उदाहरण देते हुए कहा कि कई बहनें गीत गाती हैं – म्हारो बनडो हजारी गुल रो फूल। चाहे उनका बनड़ा कैसा भी हो, लेकिन हमारा बनड़ा तो बहुत सुंदर है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि "हमारी सरकार बहुत अच्छी है, भजनलाल जी के नेतृत्व में बहुत सुंदर है। इसलिए हमें सरकार का यशोगान करना चाहिए।"
मदन राठौड़ की यह नसीहत पार्टी अनुशासन बनाए रखने और सरकार की सकारात्मक छवि को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब सरकार को विपक्ष और कुछ असंतुष्ट नेताओं की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।