Sunday, 23 February 2025

जयपुर: सेंट्रल जेल के सामने 50 हजार रुपये की टेलीफोन केबल चोरी, आरोपी गिरफ्तार


जयपुर: सेंट्रल जेल के सामने 50 हजार रुपये की टेलीफोन केबल चोरी, आरोपी गिरफ्तार

जयपुर में सेंट्रल जेल के सामने एक शातिर बदमाश ने 3 फीट गहरा गड्ढा खोदकर करीब 50 हजार रुपये कीमत की टेलीफोन केबल चोरी कर ली। इस घटना के चलते सेंट्रल जेल, जेल अधिकारियों और आसपास के क्षेत्र के लैंडलाइन कनेक्शन ठप हो गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और चोरी की गई केबल बरामद कर ली।

लालकोठी थाना पुलिस के अनुसार, बीएसएनएल ऑफिस सांगानेरी गेट के कनिष्ठ अधिकारी राजेश सक्सेना ने चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

पुलिस को CCTV फुटे में दिखा कि बदमाश ने जेल के सामने खड़ी बसों की आड़ में गड्ढा खोदा और टेलीफोन केबल काटकर चोरी कर ली। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखते हुए उसका रूट चार्ट तैयार किया और अंततः उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान प्रदीप वर्मन (26), निवासी बंगाल के रूप में हुई है। वह सी-स्कीम में किराए पर रहकर मजदूरी करता था। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह चोरी की गई केबल को कबाड़ी को बेचने की योजना बना रहा था।

लालकोठी थाना अधिकारी एसआई बन्ना लाल ने बताया कि पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और CCTV फुटेज के आधार पर तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। चोरी की गई पूरी केबल बरामद कर ली गई है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इस चोरी की वजह से सेंट्रल जेल, जेल प्रशासन और आसपास के इलाके की लैंडलाइन सेवाएं ठप हो गईं, जिससे सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न हुई। बीएसएनएल अधिकारियों ने कहा कि प्रभावित टेलीफोन सेवाओं को बहाल करने का काम तेजी से किया जा रहा है।

Previous
Next

Related Posts