Sunday, 23 February 2025

जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ऑनलाइन सट्टे के गिरोह का पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार


जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ऑनलाइन सट्टे के गिरोह का पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर: पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से रैडी पैनल की आईडी बनाकर सट्टा खिलाकर लोगों से करोड़ों रुपए ठग रहा था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 40 मोबाइल, 4 लैपटॉप, 3 टैबलेट, 64 बैंक पासबुक, 4 बैंक चेकबुक, 42 एटीएम कार्ड और 4 सिम कार्ड बरामद किए हैं।

पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि बदमाशों के पास से 5 करोड़ रुपए से अधिक का सट्टे का हिसाब मिला है। आरोपी क्रिकेट और अन्य ऑनलाइन गेम पर सट्टा लगवाकर मोटा मुनाफा कमा रहे थे।

जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने बताया कि 21 फरवरी को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मालवीय नगर, रेलवे लाइन के पास शहीद कॉलोनी में एक घर में ऑनलाइन सट्टा चल रहा है। सूचना मिलते ही एसआई श्यामप्रकाश को टीम के साथ मौके पर भेजा गया। पुलिस ने तत्काल छापा मारकर 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी रैडी पैनल की आईडी बनाकर ऑनलाइन क्रिकेट और अन्य गेम पर सट्टा खिलाते थे। लोग भारी मुनाफे के लालच में आकर इनके जाल में फंस जाते थे। आरोपी ग्राहकों को फर्जी बैंक खातों और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए सट्टा खेलने के लिए उकसाते थे।

पुलिस अब आरोपियों के बैंक खातों की जांच कर रही है और पता लगाया जा रहा है कि ऑनलाइन सट्टे से जुड़े अन्य लोग कहां-कहां सक्रिय हैं। मामले में और भी गिरफ्तारी हो सकती हैं।

Previous
Next

Related Posts