Saturday, 19 April 2025

सिरोही: पानी टैंकर और कोयला लदे ट्रक में टक्कर, भीषण आग से हाईवे जाम


सिरोही: पानी टैंकर और कोयला लदे ट्रक में टक्कर, भीषण आग से हाईवे जाम

राजस्थान के सिरोही जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा हुआ, जहां एनएचआई का पानी टैंकर और कोयला लदा ट्रक आपस में टकरा गए। यह दुर्घटना रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भीमाना पेट्रोल पंप के पास हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में तुरंत आग लग गई, जिसकी लपटें 2-3 किलोमीटर दूर तक दिखाई दीं।

हादसे के बाद मची अफरा-तफरी, चालक बाल-बाल बचे

हादसे के बाद ट्रक चालक और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग की भयावहता को देखकर स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं।

सुरक्षा के चलते हाईवे किया गया बंद

घटना के चलते सिरोही-उदयपुर-पालनपुर फोरलेन हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से दोनों ओर का यातायात बंद कर दिया।

घायलों को अस्पताल भेजा गया

हादसे में पानी टैंकर का ड्राइवर सलीम (आबू रोड निवासी) और ट्रक चालक रामप्रसाद फंस गए, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने सूझबूझ से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने अग्निशमन विभाग को तुरंत सूचना दी और राहत-बचाव कार्य किया। आग पर काबू पाने के बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने ट्रक मालिकों को सूचना दी और जांच शुरू कर दी है।

    Previous
    Next

    Related Posts