Wednesday, 30 April 2025

वनडे सीरीज पर भारत का कब्जा, इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया


वनडे सीरीज पर भारत का कब्जा, इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया

कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 49.5 ओवर में 304 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट (72) और जो रूट (84) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं। जवाब में भारत ने रोहित शर्मा के शतक (119) और शुभमन गिल (60) की बदौलत 44.3 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

रोहित-गिल की धमाकेदार शुरुआत लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। रोहित और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी हुई। जैमी ओवरटन ने 17वें ओवर में गिल (60) को बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया। गिल ने लगातार दूसरे वनडे में अर्धशतक जमाया।

विराट कोहली (5) इस मैच में भी फ्लॉप रहे और आदिल रशीद की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर (44) और रोहित शर्मा ने तीसरे विकेट के लिए 70 गेंदों में अहम साझेदारी की। इस दौरान रोहित ने 76 गेंदों में अपना 32वां वनडे शतक पूरा किया। वह 90 गेंदों में 119 रन बनाकर लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर आउट हुए। अंत में अक्षर पटेल (41*) और रवींद्र जडेजा (11*) ने टीम को जीत तक पहुंचाया। इंग्लैंड के लिए जैमी ओवरटन ने दो विकेट झटके, जबकि गस एटकिंसन, आदिल रशीद और लियाम लिविंगस्टोन को एक-एक सफलता मिली।

Previous
Next

Related Posts