Wednesday, 05 February 2025

राजस्थान भाजपा में 17 जिलाध्यक्ष चुनाव उलझन में: मुख्यमंत्री शर्मा, राजे, डॉ.किरोड़ी,पूनिया और जोशी के क्षेत्रों में अभी चुनाव बाकी, प्रदेश अध्यक्ष के बाद होगी घोषणा


राजस्थान भाजपा में 17 जिलाध्यक्ष चुनाव उलझन में: मुख्यमंत्री शर्मा, राजे, डॉ.किरोड़ी,पूनिया और जोशी के क्षेत्रों में अभी चुनाव बाकी, प्रदेश अध्यक्ष के बाद होगी घोषणा

राजस्थान भाजपा में अब भी कई जिलों में जिलाध्यक्ष तय नहीं हो पाए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और सीपी जोशी के क्षेत्रों में अभी तक जिला अध्यक्ष घोषित नहीं किए गए हैं।

चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का संसदीय क्षेत्र),जयपुर उत्तर (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का क्षेत्र),जयपुर शहर (मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दिया कुमारी का क्षेत्र)झालावाड़-धौलपुर (पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का गृह क्षेत्र)सवाई माधोपुर-दौसा (कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा का निर्वाचन क्षेत्र)

प्रतापगढ़ में रद्द हुआ चुनाव, जयपुर से भेजे गए थे सुमित गोदारा: भाजपा ने प्रतापगढ़ में जिलाध्यक्ष का चुनाव करवाने की पूरी तैयारी कर ली थी। इसके लिए जयपुर से खाद्य मंत्री सुमित गोदारा को चुनाव कराने के लिए रवाना किया गया था।हालांकि, उनके पहुंचने से पहले ही चुनाव को स्थगित कर दिया गया।

सूत्रों के मुताबिकबीकानेर शहर, जयपुर शहर, जयपुर देहात उत्तर, झुंझुनूं, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा, जोधपुर उत्तर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ, प्रतापगढ़, बारां, बूंदी और झालावाड़ 17 में से ज्यादातर जिलों में अब चुनाव फिलहाल मुश्किल नजर आ रहे हैं।संभावना है कि इन जिलों में अध्यक्षों की घोषणा अब प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के बाद ही होगी।

भाजपा के सामने चुनौतियां: महत्वपूर्ण जिलों में जिलाध्यक्ष चुनाव में हो रही देरी से पार्टी कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। लोकसभा चुनाव से पहले संगठन की मजबूती के लिए भाजपा को जल्द ही इन नियुक्तियों को अंतिम रूप देना होगा।प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के बाद ही इन मुद्दों पर कोई ठोस फैसला लिया जा सकता है।

Previous
Next

Related Posts