Wednesday, 05 February 2025

भरतपुर: हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रेलर और कार की टक्कर में तीन युवकों की मौत, घर में घुसा ट्रेलर


भरतपुर: हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रेलर और कार की टक्कर में तीन युवकों की मौत, घर में घुसा ट्रेलर

भरतपुर जिले के बयाना-भरतपुर स्टेट हाईवे पर बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रेलर और कार की टक्कर में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई, वहीं अनियंत्रित ट्रेलर सड़क किनारे स्थित एक दुकान और एक घर में जा घुसा। इस घटना के दौरान घर में मौजूद लोग भी घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रेलर पहले एक पेड़ से टकराया और फिर सामने से आ रही कार से भिड़ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर सड़क किनारे बनी एक पक्की दुकान को तोड़ता हुआ एक मकान में जा घुसा। हादसे के कारण घर की दीवारें गिर गईं और अंदर बैठे लोग भी घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत मदद के लिए हाथ बढ़ाया। उन्होंने क्रेन की मदद से कार में फंसे तीनों शवों को बाहर निकाला और ट्रेलर को भी बाहर खींचा।

मृतकों की पहचान गोपाल सिंह गुर्जर (ब्रह्मबाद, बयाना), भल्लू गुर्जर (रायगढ़, करौली) और रामचरण गुर्जर (तारपुर) के रूप में हुई है। ये तीनों युवक मथुरा-वृंदावन दर्शन के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। सूचना मिलते ही बयाना पुलिस-प्रशासन और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल, भरतपुर में भर्ती कराया गया।

हादसे में क्षतिग्रस्त हुए घर के मालिक अरविंद शर्मा ने बताया कि यह दुर्घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण थी और उनके घर को भारी नुकसान हुआ है। वहीं, थानाधिकारी बयाना सदर कृष्णवीर सिंह ने बताया कि ट्रेलर और कार की भीषण भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई है, जिनके शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की विस्तृत जांच जारी है।

    Previous
    Next

    Related Posts