Wednesday, 05 February 2025

जयपुर: विधायक गोपाल शर्मा ने सदन में उठाया ड्रग्स माफिया का मुद्दा, आतंकियों की तर्ज पर कार्रवाई की मांग


जयपुर: विधायक गोपाल शर्मा ने सदन में उठाया ड्रग्स माफिया का मुद्दा, आतंकियों की तर्ज पर कार्रवाई की मांग

राजस्थान विधानसभा में सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने जयपुर में बढ़ते अवैध मादक पदार्थों के व्यापार को लेकर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने सदन में ड्रग्स माफियाओं पर आतंकियों की तर्ज पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। शर्मा ने कहा कि जयपुर की कच्ची बस्तियों में संगठित गिरोहों के माध्यम से ड्रग्स का अवैध कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है और प्रशासन की जानकारी के बावजूद मादक पदार्थ आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं।

ड्रग्स से जयपुर के युवाओं का भविष्य खतरे में

गोपाल शर्मा ने सदन में कहा कि जयपुर के युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है, जो आने वाले समय में एक बड़ा सामाजिक संकट बन सकता है। उन्होंने दिल्ली रोड क्षेत्र में नशे से जुड़ी कुछ मौतों का जिक्र करते हुए बताया कि अगर जल्द सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो हालात और बिगड़ सकते हैं।

बांग्लादेशी घुसपैठियों पर भी उठाया मुद्दा

विधायक गोपाल शर्मा ने इससे पहले अपने सिविल लाइंस क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ भी अभियान चलाया था। उन्होंने कहा कि जयपुर में बढ़ते अपराधों के पीछे इन घुसपैठियों की संलिप्तता हो सकती है और इनके दस्तावेजों की सख्ती से जांच होनी चाहिए।

    Previous
    Next

    Related Posts