Tuesday, 13 May 2025

राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज उपचुनाव की घोषणा की, 16 फरवरी को होगा मतदान


राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज उपचुनाव की घोषणा की, 16 फरवरी को होगा मतदान

राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इस उपचुनाव में भरतपुर, चित्तौड़गढ़, और श्रीगंगानगर जिलों में जिला प्रमुखों के रिक्त पदों सहित विभिन्न पंचायत स्तर के पदों पर चुनाव होंगे।

उपचुनावों के कारण और पदों का विवरण:भरतपुर जिला प्रमुख का पद जगत सिंह के विधायक बनने के बाद से खाली है।श्रीगंगानगर जिला प्रमुख का पद कुलदीप इंदौरा के सांसद बनने के बाद से रिक्त है।

इस उपचुनाव में जिला प्रमुख के 3, प्रधान के 1, उप प्रधान के 1, जिला परिषद सदस्य के 4, पंचायत समिति सदस्य के 18, सरपंच के 20, उप सरपंच के 15, और पंच के 143 पदों पर चुनाव होंगे।

चुनाव कार्यक्रम का टाइम टेबल:जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए

  • नामांकन: 29 जनवरी से 3 फरवरी तक

  • नामांकन की जांच: 5 फरवरी

  • नाम वापसी: 6 फरवरी

  • चुनाव चिन्ह आवंटन: 6 फरवरी

  • वोटिंग: 14 फरवरी (सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक)

  • मतगणना और परिणाम: 15 फरवरी

जिला प्रमुख, प्रधान और उप प्रधान के लिए

  • बोर्ड बैठक और मतदान (जिला प्रमुख और प्रधान): 16 फरवरी

    • सुबह 9 बजे: बैठक का नोटिस जारी

    • सुबह 10 बजे: बैठक शुरू

    • सुबह 11 बजे: नामांकन

    • दोपहर 1 बजे तक: नाम वापसी

    • दोपहर 3 से 5 बजे: मतदान और परिणाम घोषणा

  • उप प्रधान का चुनाव: 17 फरवरी

सरपंच और वार्ड पंच के लिए

  • नामांकन: 29 जनवरी से 5 फरवरी

  • नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन: 6 फरवरी

  • वोटिंग: 14 फरवरी

  • रिजल्ट: 14 फरवरी

  • उप सरपंच का चुनाव: 15 फरवरी


Previous
Next

Related Posts