Wednesday, 05 February 2025

अजमेर में पूर्व आरटीडीसी धर्मेंद्र राठौड़ का व्यस्त प्रवास: चेक वितरण, परिजनों से मुलाकात और शोक सभा में शिरकत


अजमेर में पूर्व आरटीडीसी धर्मेंद्र राठौड़ का व्यस्त प्रवास: चेक वितरण, परिजनों से मुलाकात और शोक सभा में शिरकत

पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने अपने अजमेर प्रवास के दौरान कई कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन के अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस समारोह में युवाओं को रोजगार के लिए 50 लाख रुपए के चेक वितरित किए और मार्गदर्शन किया। इसके अलावा, उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी और तीन बार राज्यसभा सांसद रहे मौलाना अब्दुल शकूर के परिजनों से मुलाकात की और शोक सभा में शिरकत कर सांत्वना दी।

यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन समारोह में चेक वितरण: पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के स्वराज सभागार में आयोजित यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने युवाओं को लगभग 50 लाख रुपए के चेक वितरित कर रोजगार से जुड़ी योजनाओं पर मार्गदर्शन दिया।

फाउंडेशन के अध्यक्ष मेघराज सिंह रॉयल ने समारोह की अध्यक्षता की। इस दौरान राठौड़ को माला, केप, और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
मुख्य वक्ता विक्रांत सिंह तोमर, श्याम सुंदर अग्रवाल, और नारायण लाल गुप्ता ने शिक्षा, रोजगार मॉडल, और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर अपने विचार रखे।

स्वर्गीय मौलाना अब्दुल शकूर के परिजनों से आत्मीय मुलाकात: पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने स्वतंत्रता सेनानी और तीन बार राज्यसभा सांसद रहे स्वर्गीय मौलाना अब्दुल शकूर के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने उनकी पुत्री कुदसिया शकूर और पोते से संवाद किया और पोते को शादी की शुभकामनाएं दीं।
कुदसिया शकूर ने राठौड़ को बताया कि उनके पिता मौलाना शकूर पंडित नेहरू के साथ तीन साल तक जेल में रहे थे और देश के लिए कई महत्वपूर्ण योगदान दिए।

शोक सभा में शिरकत: पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने अजयमेरु प्रेस क्लब की कार्यकारिणी सदस्य डॉ. राशिका महर्षि के पति स्वर्गीय दिलीप महर्षि के अंतिम संस्कार में भी भाग लिया। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। अंतिम संस्कार आंतेड श्मशान स्थल पर हुआ।


Previous
Next

Related Posts