सारस्वत ब्राह्मण समाज जोधपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सारस्वत ब्राह्मण महासम्मेलन-2025 की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यह महासम्मेलन 20 और 21 दिसंबर 2025 को जोधपुर में आयोजित होगा। समाज की संस्कृति, परंपराओं और विरासत के संरक्षण और विकास के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
मीटिंग का आयोजन और तैयारियां:सोमवार को हुई बैठक की अध्यक्षता लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने की। बैठक में प्रारंभिक स्तर की तैयारियों पर चर्चा की गई और विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श हुआ।
मुख्य बिंदु:प्रचार-प्रसार: महासम्मेलन को लेकर व्यापक प्रचार की योजना।
डाटा कलेक्शन: समाज के सदस्यों का डेटा एकत्रित करना। लोगो और ब्रोशर डिजाइन: महासम्मेलन का आधिकारिक लोगो और ब्रोशर तैयार करना।
प्री-बुकिंग: कार्यक्रम स्थल और अन्य आवश्यक स्थलों की प्री-बुकिंग। आधिकारिक एजेंडा और थीम: वर्कशॉप, सेमिनार और अन्य कार्यक्रमों का खाका तैयार करना।
बैठक में सारस्वत समाज के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें रामकिशोर ओझा, हस्तीमल सारस्वत, डॉ. रामनिवास जी शर्मा, अजय कुमार ओझा, सुधीर सारस्वत, डॉ. सुशील सारस्वत, डॉ. मनोज सारस्वत, कैलाश सारस्वत, बृजेश जी शर्मा, रमेश सारस्वत, रामदेव ओझा, मोहित ओझा, पवन जोशी और राकेश सारस्वत प्रमुख थे।
अगली बैठक:महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर अगली मीटिंग शनिवार को प्रस्तावित है।
इस महासम्मेलन का उद्देश्य संपूर्ण सारस्वत ब्राह्मण समाज को एक मंच पर लाना, समाज में सामंजस्य और समन्वय बढ़ाना, तथा सांस्कृतिक और परंपरागत विरासत को संरक्षित और संवर्धित करना है।
अंतर्राष्ट्रीय सारस्वत ब्राह्मण महासम्मेलन-2025 समाज की सांस्कृतिक और सामाजिक उन्नति के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा। यह आयोजन न केवल समाज के लिए गर्व का विषय बनेगा, बल्कि इसकी सकारात्मक दिशा में प्रभाव डालने वाला प्रयास भी साबित होगा।