अजमेर: शहर के पुरानी मंडी क्षेत्र में स्थित एक कपड़े की दुकान में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर गल्ले से करीब 15 लाख रुपए की नकदी चोरी कर ली। पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शटर खुला, ताले टूटे मिले:
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार, फॉयसागर रोड निवासी नवनीत ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी दुकान "धनलक्ष्मी राजपूत फैशन" पुरानी मंडी में स्थित है। सोमवार सुबह करीब 10 बजे स्टाफ ने फोन कर सूचना दी कि दुकान के ताले टूटे हुए हैं। नवनीत के दोनों भाई दुकान पहुंचे तो पाया कि शटर आधा खुला हुआ था और ताले टूटे हुए थे।
गल्ले से नकदी गायब:
दुकान के अंदर जाकर देखने पर गल्ले के भी ताले टूटे हुए मिले और उसमें रखे करीब 15 लाख रुपए की नकदी गायब थी। दुकानदार ने तुरंत कोतवाली थाने में इसकी सूचना दी।
पुलिस जांच जारी:
सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। प्राथमिक जांच में पुलिस को संदेह है कि चोरी की वारदात में किसी स्थानीय व्यक्ति का हाथ हो सकता है।
मुकदमा दर्ज:
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।