जयपुर के एक्सप्रेस हाईवे पर सिरसी पुलिया के पास शुक्रवार को एक चलते ट्रेलर में आग लग गई, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ड्राइवर और खलासी ने चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।
ट्रेलर तार के बंडल लेकर जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहा था।दोपहर करीब 1:45 बजे, सिरसी पुलिया के पास अचानक ट्रेलर के केबिन में आग लग गई।आग लगने पर ट्रेलर के केबिन से लपटें उठने लगीं, जिससे राहगीरों में दहशत फैल गई।
आग की लपटें देखते ही ड्राइवर ने ट्रेलर को हाईवे किनारे रोक दिया।ड्राइवर और खलासी ने तुरंत बाहर कूदकर खुद को बचाया।किसी के झुलसने की सूचना नहीं है।करणी विहार थाना पुलिस ने बताया कि आग का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट है।फायर बिग्रेड की एक गाड़ी को मौके पर बुलाया गया।करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।आग से ट्रेलर का केबिन पूरी तरह जलकर कबाड़ में बदल गया।
पुलिस ने घटना के दौरान एहतियात के तौर पर हाईवे पर कुछ समय के लिए ट्रैफिक रोक दिया।आग बुझने के बाद ट्रैफिक सामान्य किया गया।
पुलिस ने वाहनों में तकनीकी जांच और रखरखाव को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की है। इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए समय-समय पर वाहनों की इलेक्ट्रिक वायरिंग की जांच आवश्यक है।