दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर जयपुर के आमेर के पास शुक्रवार को एक रोड़ी से भरा ट्रक पलटने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में पटेला की ढाणी पीली तलाई निवासी बाबूलाल सैनी की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने आशंका जताई कि रोड़ी के नीचे और भी लोग दबे हो सकते हैं।
ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके चलते बाबूलाल सैनी ट्रक की रोड़ी में दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही आमेर थाना पुलिस और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
स्थानीय लोगों का आरोप:क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि तेज रफ्तार में चलने वाले ट्रक और डंपर इस क्षेत्र में पहले भी कई हादसों का कारण बने हैं। लेकिन प्रशासन इन पर लगाम लगाने में नाकाम रहा है।