अम्बे माता मंदिर कमेटी ने जनसहभागिता योजना के तहत मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए जवाहर लाल नेहरू (जेएलएन) अस्पताल प्रशासन को 12 बड़ी बेंचें सप्रेम भेंट की। ये बेंचें अस्पताल के नए चिल्ड्रन वार्ड के सामने स्थापित की गई हैं ताकि मरीजों के परिजन आराम से बैठ सकें।
लोकार्पण समारोह में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल समारिया और अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरविंद खरे ने बेंचों का उद्घाटन किया। अम्बे माता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट राजेश टंडन ने बताया कि बेंचों को जयपुर से विशेष रूप से बनवाया गया और अस्पताल में जरूरतमंदों के उपयोग के लिए दान किया गया।
इस अवसर पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारी राजेश ऐरी, वीरु बन्ना, गौरव दाधीच, सरीन, अनुज टंडन, अंकुर शर्मा, सोहन महाराज सहित जेएलएन अस्पताल का स्टाफ भी उपस्थित था।