भरतपुर में कड़ाके की सर्दी, शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में 7 से 9 जनवरी, 2025 तक अवकाश घोषित किया है।
यह आदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30 के तहत जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि ठंड से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। हालांकि, विद्यालयों का शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक स्टाफ नियमित रूप से अपने कार्यों का निर्वहन करेगा।
आदेश का पालन अनिवार्य
डॉ. यादव ने चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित विद्यालय प्रमुख के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन का यह कदम बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।