जोधपुर जिले की बावड़ी तहसील के तालो का बेरा गांव में एक पुराने बोरवेल से गैस निकलने की घटना ने ग्रामीणों में कौतुहल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि बोरवेल खोलने के दौरान गैस की गंध महसूस हुई। माचिस की तीली जलाकर जांच की तो गैस ने चूल्हे की तरह आग पकड़ ली। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।
ग्रामीण अन्नाराम देवड़ा के खेत में 15 साल पुराना बोरवेल है, जो लंबे समय से बंद था। उनके बेटे महेन्द्र ने बताया कि बोरवेल को दोबारा इस्तेमाल करने के लिए खोलने पर कैमरे से अंदर की स्थिति जांची गई। कैमरे में गैस का उबलना स्पष्ट दिखा। इसके बाद माचिस जलाकर परीक्षण किया गया तो गैस ने तुरंत आग पकड़ ली।
घटना की जानकारी के बाद से ग्रामीणों में जिज्ञासा बढ़ गई है। हालांकि, अब तक इस मामले की पुष्टि या जांच के लिए कोई सरकारी एजेंसी नहीं पहुंची है। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही इस घटना की जांच कर कारणों का पता लगाया जाएगा।
कुछ ही दिन पहले जैसलमेर में ट्यूबवेल से पानी का सैलाब निकलने की घटना ने सबको हैरान कर दिया था। अब जोधपुर में इस गैस निकलने की घटना ने नए सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन और विशेषज्ञों द्वारा इस मामले की गहन जांच की आवश्यकता है।
जोधपुर: बोरवेल से निकल रही गैस ने ग्रामीणों को चौंकाया, आग पकड़ने पर मची हलचल#jodhpur #borewell pic.twitter.com/naMA8RXswi
— Rajasthan Ka Panchhi (@RPanchhi) December 31, 2024