Tuesday, 24 December 2024

जयपुर: पतंग लूटने के दौरान द्रव्यवती नदी में डूबा 10 वर्षीय बच्चा, मौत


जयपुर: पतंग लूटने के दौरान द्रव्यवती नदी में डूबा 10 वर्षीय बच्चा, मौत

श्याम नगर थाना इलाके में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां 10 वर्षीय दीपक राणा की द्रव्यवती नदी में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बच्चा पतंग लूटने के दौरान नदी में गिर गया।

स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश की

घटना के बाद आसपास के लोगों ने बच्चे को बचाने के लिए पानी में छलांग लगाई और उसे बाहर निकाला। बच्चे को तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक का परिचय

दीपक राणा, न्यू सांगानेर रोड कच्ची बस्ती गुर्जर की थड़ी का निवासी था। हादसे के दौरान दीपक के दोस्तों ने मदद के लिए शोर मचाया, जिससे स्थानीय लोग तुरंत हरकत में आए।

परिजनों में शोक की लहर

घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया और घटना की पूरी जानकारी दी।

Previous
Next

Related Posts