श्याम नगर थाना इलाके में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां 10 वर्षीय दीपक राणा की द्रव्यवती नदी में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बच्चा पतंग लूटने के दौरान नदी में गिर गया।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने बच्चे को बचाने के लिए पानी में छलांग लगाई और उसे बाहर निकाला। बच्चे को तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दीपक राणा, न्यू सांगानेर रोड कच्ची बस्ती गुर्जर की थड़ी का निवासी था। हादसे के दौरान दीपक के दोस्तों ने मदद के लिए शोर मचाया, जिससे स्थानीय लोग तुरंत हरकत में आए।
घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया और घटना की पूरी जानकारी दी।