Saturday, 14 December 2024

राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के वार्षिक चुनाव में महेंद्र शांडिल्य ने लगातार तीसरी बार अध्यक्ष बने


राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के वार्षिक चुनाव में महेंद्र शांडिल्य ने लगातार तीसरी बार अध्यक्ष बने

राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के वार्षिक चुनाव में महेंद्र शांडिल्य ने लगातार तीसरी बार अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। शांडिल्य को 1664 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी राजीव कुमार को 1453 वोट प्राप्त हुए। महासचिव पद पर रमित पारीक ने 1480 वोट के साथ जीत दर्ज की।

चुनाव परिणाम: अध्यक्ष: महेंद्र शांडिल्य (1664 वोट),महासचिव: रमित पारीक (1480 वोट) अन्य प्रमुख विजेता:उपाध्यक्ष (दो पद): बाबूलाल शर्मा और वंदना शर्मा।संयुक्त सचिव: सौरभ दुबे।कोषाध्यक्ष: गोविंद शर्मा। सांस्कृतिक सचिव: सुनीता मीणा।

महेंद्र शांडिल्य का विजयी बयान: जीत के बाद शांडिल्य ने अपने समर्थकों के साथ जश्न मनाया और कहा:"मैं वकीलों से कहना चाहता हूं कि वकालत करो और दबंगता से सिर्फ वकालत करो। बार की राजनीति से दूर रहो।"

वन बार-वन वोट नियम के तहत मतदान:सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के वन बार-वन वोट नियम के तहत शुक्रवार को राजस्थान के हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर सहित प्रदेश की करीब 230 एडवोकेट बार एसोसिएशन में मतदान हुआ। शनिवार को परिणाम घोषित किए गए। परिणाम घोषित होने के बाद शांडिल्य के समर्थकों ने उनका स्वागत किया और जयपुर कोर्ट परिसर में विजयी जुलूस निकाला।

Previous
Next

Related Posts