Wednesday, 15 October 2025

धौलपुर: ड्यूटी के दौरान कॉन्स्टेबल की तबीयत बिगड़ने से मौत


धौलपुर: ड्यूटी के दौरान कॉन्स्टेबल की तबीयत बिगड़ने से मौत

धौलपुर पुलिस लाइन में मंगलवार सुबह 9 बजे एक दुखद घटना हुई, जब ड्यूटी के दौरान कॉन्स्टेबल दिलीप सिंह (46) की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। पत्तीपुरा बसेड़ी निवासी दिलीप सिंह की ड्यूटी बंदियों को जिला अस्पताल ले जाने के लिए लगी थी।

पुलिस लाइन ऑफिसर मोहन सिंह ने बताया कि दिलीप सिंह बस के पास पहुंचे, तभी अचानक उनका शरीर अकड़ गया। मौके पर मौजूद लाइन मुंशी रामकुमार ने उन्हें पानी पिलाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने उल्टी कर दी और अचेत हो गए।

साथी पुलिसकर्मियों ने तुरंत प्राथमिक उपचार के तहत सीपीआर दिया और उन्हें जिला अस्पताल ले जाने की कोशिश की। हालांकि, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

दिलीप सिंह की आकस्मिक मौत से पुलिस लाइन में शोक की लहर दौड़ गई। उनके साथी उन्हें एक मेहनती और ईमानदार अधिकारी के रूप में याद कर रहे हैं। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने उनके परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

दिलीप सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में स्वास्थ्य संबंधी कोई गंभीर समस्या होने की आशंका जताई जा रही है।

    Previous
    Next

    Related Posts