Wednesday, 27 November 2024

IPL 2025 मेगा ऑक्शन: राजस्थान रॉयल्स ने जोफ्रा आर्चर समेत कई स्टार खिलाड़ियों को जोड़ा, 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ में खरीद रचा इतिहास, देखें पूरी टीम


IPL 2025 मेगा ऑक्शन: राजस्थान रॉयल्स ने जोफ्रा आर्चर समेत कई स्टार खिलाड़ियों को जोड़ा, 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ में खरीद रचा इतिहास, देखें पूरी टीम
photo source @rajasthanroyals

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम को मजबूती देने के लिए शानदार खिलाड़ी खरीदे। आईपीएल की पहली चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स ने कुल 14 खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदा, जिनमें 5 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। नीलामी के बाद राजस्थान रॉयल्स के पास कुल 20 खिलाड़ी हो गए हैं, जिनमें 6 खिलाड़ियों को पहले ही रिटेन किया गया था।
इस नीलामी में वैभव सूर्यवंशी ने खासा ध्यान आकर्षित किया। महज 13 साल और 243 दिनों की उम्र में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें ₹1.10 करोड़ में खरीदकर इतिहास रच दिया।

Rajasthan Royals Player List (Retained + Auctioned)

क्रमांकखिलाड़ी का नामरोलकीमत (रुपये)रिटेन/नीलामी
1संजू सैमसन (कप्तान)बल्लेबाज (विकेटकीपर)₹18 करोड़रिटेन
2यशस्वी जायसवालबल्लेबाज₹18 करोड़रिटेन
3रियान परागबल्लेबाज₹14 करोड़रिटेन
4ध्रुव जुरेलबल्लेबाज (विकेटकीपर)₹14 करोड़रिटेन
5शिमरोन हेटमायर (वेस्ट इंडीज़)ऑलराउंडर₹11 करोड़रिटेन
6संदीप शर्मागेंदबाज₹4 करोड़रिटेन
7जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड)तेज गेंदबाज₹12.50 करोड़नीलामी
8महीष तीक्ष्णा (श्रीलंका)स्पिनर₹4.40 करोड़नीलामी
9वनिंदु हसरंगा (श्रीलंका)स्पिनर₹5.25 करोड़नीलामी
10आकाश मढवाल (भारत)तेज गेंदबाज₹1.20 करोड़नीलामी
11कुमार कार्तिकेय (भारत)स्पिनर₹30 लाखनीलामी
12नीतीश राणा (भारत)बल्लेबाज₹4.20 करोड़नीलामी
13तुषार देशपांडे (भारत)तेज गेंदबाज₹6 करोड़नीलामी
14शुभम दुबे (भारत)बल्लेबाज₹80 लाखनीलामी
15युद्धवीर चरक (भारत)तेज गेंदबाज₹35 लाखनीलामी
16फज़लहक फारूकी (अफगानिस्तान)तेज गेंदबाज₹2 करोड़नीलामी
17क्वेना मफाका (दक्षिण अफ्रीका)तेज गेंदबाज₹1.50 करोड़नीलामी
18वैभव सूर्यवंशी (भारत)बल्लेबाज₹1.10 करोड़नीलामी
19अशोक शर्मा (भारत)गेंदबाज₹30 लाखनीलामी
20क्रुणाल राठौर (भारत)बल्लेबाज₹30 लाखनीलामी

राजस्थान रॉयल्स की रणनीति

राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को वापस अपनी टीम में शामिल करके अपनी गेंदबाजी इकाई को और मजबूत किया। श्रीलंका के स्पिनर्स महीष तीक्ष्णा और वनिंदु हसरंगा ने भी टीम को गहराई दी है। युवा भारतीय खिलाड़ियों, जैसे आकाश मढवाल और कुमार कार्तिकेय, को टीम में शामिल करके राजस्थान ने भविष्य को ध्यान में रखकर टीम तैयार की है।

खाली पर्स

नीलामी के बाद राजस्थान रॉयल्स के पर्स में ₹30 लाख रुपये शेष बचे हैं।

क्या राजस्थान जीत पाएगी दूसरा खिताब?

राजस्थान रॉयल्स, जो 2008 में आईपीएल की पहली चैंपियन बनी थी, अब अपने दूसरे खिताब की तलाश में है। कप्तान संजू सैमसन के नेतृत्व में यह टीम संतुलित और मजबूत दिख रही है। आगामी आईपीएल सीजन में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या राजस्थान रॉयल्स 2025 में चैंपियन बनकर उभरेगी।

Previous
Next

Related Posts