Tuesday, 28 January 2025

जयपुर के हरि विला होटल में पुलिस की रेड, 7 युवतियां और 5 युवक डिटेन, मैनेजर समेत 5 गिरफ्तार


जयपुर के हरि विला होटल में पुलिस की रेड, 7 युवतियां और 5 युवक डिटेन, मैनेजर समेत 5 गिरफ्तार

जयपुर के जवाहर सर्किल इलाके में स्थित हरि विला होटल में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने देर रात छापेमारी की। इस कार्रवाई में 7 युवतियों और 5 युवकों को डिटेन किया गया। पुलिस ने होटल मैनेजर समेत 5 लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है, जबकि युवतियों को पाबंद कर रिहा कर दिया गया।

यह कार्रवाई एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनियां के नेतृत्व में जवाहर सर्किल थाने की टीम ने की। रेड के दौरान पुलिस ने होटल में अनैतिक गतिविधियों में लिप्त पाए जाने की जानकारी दी।
एसीपी आदित्य पूनियां ने बताया कि मामले में होटल मैनेजर गौरव कुमार मित्तल (निवासी आगरा), संजय गुप्ता (निवासी तिलक नगर), यशपाल सिंह शेखावत (निवासी बिन्दायका), दीनदयाल सिंह नेछवा (निवासी सीकर), और हनुमान सिंह (निवासी लक्ष्मणगढ़) को गिरफ्तार किया गया है।
जांच में सामने आया कि युवतियों को होटल में अनैतिक कार्यों के लिए बुलाया गया था। पाबंद की गई युवतियां दिल्ली, मुंबई और तजाकिस्तान की रहने वाली थीं। पुलिस ने होटल से जुड़े अन्य संदिग्ध लोगों की भी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि इस छापेमारी का उद्देश्य अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाना और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना है। होटल प्रबंधन की भूमिका की भी जांच की जा रही है।


Previous
Next

Related Posts