जोधपुर के गंगाणा में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की हत्या के मामले को 19 दिन बीत चुके हैं। शव के छह टुकड़े जमीन में गड़े मिले 17 दिन हो गए, लेकिन परिजन अब भी अंतिम संस्कार कराने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि जब तक नामजद प्रॉपर्टी व्यवसायी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। शव का पोस्टमार्टम घटना के 15 वें दिन एम्स जोधपुर में मेडिकल बोर्ड द्वारा कराया गया।
मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन फारूखी को मुंबई से गिरफ्तार कर जोधपुर लाया गया। आरोपी की पत्नी आबेदा परवीन को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। गुलामुद्दीन को सात दिन की रिमांड पर रखा है।
मृतका के पति मनमोहन और पुत्र राहुल वीर तेजा मंदिर, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड में धरने पर बैठे हैं।शुक्रवार देर शाम परिजन और स्थानीय युवाओं ने कैंडल मार्च निकाला। कुड़ी भगतासनी क्षेत्र में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद का आह्वान किया गया, लेकिन इसका व्यापक असर नहीं दिखा।
परिजनों ने मुख्य आरोपी प्रॉपर्टी व्यवसायी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। पुत्र राहुल ने कहा कि यदि पुलिस जबरन अंतिम संस्कार कराती है, तो वह पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सामने आत्मदाह करेगा।
पुलिस ने सरदारपुरा स्थित मृतका के घर पर 24 घंटे में पोस्टमार्टम कराने का नोटिस चस्पा किया।एडीसीपी सुनील पंवार और अन्य अधिकारियों ने परिजनों से समझाइश की, लेकिन कोई सहमति नहीं बनी।मामला अब सामाजिक और कानूनी दोनों दृष्टिकोण से चर्चा में है। समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया, लेकिन स्थानीय बाजार बंद का असर सीमित रहा।