Tuesday, 28 January 2025

अजमेर में व्यास फाउंडेशन और राज्य सरकार के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता,'सम्राट पृथ्वीराज चौहान मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी' की स्थापना


अजमेर में व्यास फाउंडेशन और राज्य सरकार के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता,'सम्राट पृथ्वीराज चौहान मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी' की स्थापना

अजमेर में व्यास फाउंडेशन और राज्य सरकार के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता (एमओयू) हुआ है, जिसके तहत 'सम्राट पृथ्वीराज चौहान मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी' की स्थापना की जाएगी। इस परियोजना में 600 करोड़ रुपये का निवेश होगा, जिससे 3,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा और लाखों ग्रामीणों को सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

परियोजना का उद्देश्य: अजमेर में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करना।

निवेश और रोजगार: 600 करोड़ रुपये के निवेश से 3,000 से अधिक रोजगार अवसर सृजित होंगे।

चिकित्सा सुविधाएं: 650 बिस्तरों वाला अस्पताल और 150 विद्यार्थियों की क्षमता वाला मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाएगा।

शैक्षणिक कार्यक्रम: प्राइवेट यूनिवर्सिटी में विभिन्न पाठ्यक्रम संचालित होंगे।

व्यास फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक नरेश राघानी ने बताया कि यह संस्थान हेल्थ सेक्टर में पहले से कई संस्थान संचालित कर रहा है, जिनमें जोधपुर में मेडिकल कॉलेज शामिल है। अजमेर में यह पहला निजी मेडिकल कॉलेज होगा, जो चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Previous
Next

Related Posts