Thursday, 21 November 2024

अजमेर जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट: 14 हजार करोड़ के 301 एमओयू, 15 हजार से अधिक रोजगार सृजन की उम्मीद


अजमेर जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट: 14 हजार करोड़ के 301 एमओयू, 15 हजार से अधिक रोजगार सृजन की उम्मीद

अजमेर जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट में उप मुख्यमंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री दिया कुमारी ने शुक्रवार को उद्यमियों के साथ संवाद किया और क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में 14 हजार 26 करोड़ रुपए के 301 एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए, जो अजमेर जिले में निवेश और रोजगार के अवसरों को प्रोत्साहित करेंगे।

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राज्य में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत यह जिला स्तरीय मीट आयोजित की गई है, जिसमें उद्योग स्थापना पर जोर दिया जा रहा है। मंत्री ने अधिकारियों से सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को शीघ्रता से पूरा करने का आह्वान किया ताकि एमओयू का लाभ जल्द ही धरातल पर दिखाई दे। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने भी कहा कि अजमेर में निवेश की अपार संभावनाएं हैं, जिससे युवाओं के लिए रोजगार सृजन होगा।

युवाओं को मिलेगा रोजगार : सुरेश रावत

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि अजमेर में अन्य जिलों से अधिक संभावनाएं हैं। सरकार इन संभावनाओं को वास्तविकता में लाने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में अभी जिला स्तरीय इनवेस्टर्स मीट का आयोजन किया जा रहा है। इसके पश्चात राज्य स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट आयोजित होगी। इससे निवेशकों द्वारा उद्यम स्थापित किए जाएंगे। क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलने से आर्थिक समृद्धि आएगी। अजमेर जिले में सर्वाधिक निवेश आकर्षित करने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

उद्यमी अजमेर की रीड : ओंकार सिंह लखावत

राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने कहा कि उद्यमी अजमेर की रीड की हड्डी है। इनके बूते ही अजमेर आर्थिक रूप से मजबूत है। अजमेर में कर्मशीलता के साथ-साथ ऊर्जा भी है। यहां आर्थिक, धार्मिक, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से विकास की अपार संभावनाएं है। जिले के औद्योगिक विकास के लिए राज्य तथा केन्द्र सरकार तत्पर है।

उद्यम स्थापना से रोजगार की वृद्धि: भदेल

अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने कहा कि सरकार की मंशा राजस्थान एवं उद्यमियों को आगे बढ़ाने की है। इसीलिए सरकार ने पहले साल में ही निवेश के लिए प्रोत्साहित किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए रिप्स 2024 की घोषणा की गई है। उद्यम स्थापना से रोजगार की वृद्धि होती है। इससे व्यक्तियों का जीवन स्तर उच्च होगा। लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष कुणाल जैन ने कहा कि राइजिंग राजस्थान से उद्यमिता के दुर्लभ गुण को पहचान मिली है।

14 हजार 26 करोड़ के 301 एमओयू सम्पादित

कलक्टर लोक बन्धु ने कहा कि इस जिला स्तरीय इन्वेर्स्टस मीट अजमेर के सफल आयोजन के लिए विभिन्न औद्योगिक संघों, वृहद एवं मध्यम इकाईयों के सहयोग तथा समन्वय से विभिन्न क्षेत्रों यथा मार्बल व ग्रेनाईट, टैक्सटाइल, चिकित्सा, शिक्षा, होटल व रिसोर्ट, खनन, सौलर, एग्रो व फूड प्रोसेसिंग क्षेत्रों में विभिन्न विभागों द्वारा लगभग 14 हजार 26 करोड़ के 301 एमओयू सम्पादित किए गए है

अजमेर जिले में आयोजित इस इन्वेस्टर्स समिट में उद्योग क्षेत्र के 301 एमओयू किए गए, जिनमें मार्बल, ग्रेनाइट, टेक्सटाइल, चिकित्सा, शिक्षा, होटल, खनन और एग्रो-फूड प्रोसेसिंग जैसे उद्योग शामिल हैं। इन निवेश परियोजनाओं के माध्यम से 15 हजार 360 व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र, रीको, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, और कृषि विपणन बोर्ड ने भी एमओयू में योगदान दिया है।

कार्यक्रम में विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसमें मार्बल, ग्रेनाइट, हैंडीक्राफ्ट, फूड प्रोडक्ट्स, हैंडलूम, और मशीनरी टूल्स आदि शामिल थे। समिट में भगवती मशीन, धरतीधन स्टोनेक्स, केशव इंडस्ट्रीज और अन्य प्रमुख उद्यमियों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

इस अवसर पर संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त नित्या के, नगर निगम के आयुक्त देशलदान, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक अजय विश्वकर्मा, किशनगढ़ मार्बल एशोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर जैन सहित जिले के उद्यमी उपस्थित थे।

Previous
Next

Related Posts