दौसा आगामी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अपने भाई जगमोहन मीणा के समर्थन में एक अनूठा प्रचार अभियान शुरू किया है। डॉ. मीणा ने जनता के बीच पहुंचने और उनका समर्थन प्राप्त करने के लिए लोटा लेकर घर-घर जाकर वोट की 'भिक्षा' मांगी। उनका यह अभिनव तरीका क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का यह कदम आम जनता से जुड़ने का एक प्रभावी तरीका माना जा रहा है। लोटा लेकर वोट मांगने का यह तरीका बताता है कि नेता जीतने के लिए हर संभव तरीका अपनाते हैं। डॉ. मीणा का मानना है कि जीतने के बाद भी उनसे लोग भिक्षा की तरह विभिन्न प्रकार की उम्मीदें रखेंगे।
यह अनोखा अभियान क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बन गया है और मतदाताओं के बीच गहरी छाप छोड़ रहा है। भाजपा ने इस उपचुनाव में डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को समर्थन दिया है, और इस तरह का प्रचार अभियान जनता में अलग प्रभाव डालने के उद्देश्य से किया गया है।