Wednesday, 04 December 2024

कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ बगावत पर नरेश मीणा पार्टी से निष्कासित


कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ बगावत पर नरेश मीणा पार्टी से निष्कासित

देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूर चंद मीणा के खिलाफ बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले नरेश मीणा को कांग्रेस पार्टी ने निष्कासित कर दिया है। यह कदम कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा के आदेश पर उठाया गया। पार्टी का कहना है कि नरेश मीणा पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे और उन्होंने बगावती रूख अपनाकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरने का फैसला किया।

नरेश मीणा जो पार्टी के लिए पूर्व में सक्रिय सदस्य रहे हैं ने टिकट न मिलने पर बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें निष्कासित कर दिया। रंधावा ने बताया कि पार्टी के किसी भी सदस्य द्वारा अनुशासनहीनता या पार्टी विरोधी गतिविधियाँ बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

नरेश मीणा ने इस निष्कासन पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर अपने विरोधियों के दबाव में निर्णय लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वे देवली-उनियारा की जनता के समर्थन में चुनाव लड़ रहे हैं और पार्टी ने उनका साथ न देकर उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया है। उनके समर्थक भी इस निर्णय के खिलाफ खड़े हैं और इसे नरेश मीणा के साथ अन्याय मानते हैं।

Previous
Next

Related Posts