टोंक जिले में देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव को लेकर सोमवार को एक भव्य जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत ही विकास की गारंटी है और आगामी पांच वर्षों में भाजपा राजस्थान को एक विकसित राज्य के रूप में स्थापित करेगी।
दिया कुमारी ने जनता को याद दिलाया कि कैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की डबल इंजन सरकार ने राज्य के प्रत्येक गांव और शहर में सड़क, पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की है। उन्होंने कांग्रेस की पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वर्तमान सरकार ने सत्ता संभाली, तब उन्हें खाली खजाना और कर्ज में डूबा राज्य मिला। बावजूद इसके, भाजपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी क्षेत्रों में विकास के कार्यों को अंजाम दिया।
दिया कुमारी ने देवली-उनियारा की जनता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा को जिताकर वे अपनी पिछले चुनावों में की गई गलती सुधार सकते हैं। उन्होंने भाजपा के विकास एजेंडे को प्रस्तुत करते हुए वादा किया कि यदि भाजपा प्रत्याशी को जिताया जाता है, तो क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहेगी और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि भजनलाल शर्मा की सरकार ने 15 करोड़ का एमओयू साइन किया है, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और पांच लाख नौकरियां दी जाएंगी।
जनसभा में भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह मेहता ने महिला आरक्षण और बीसलपुर डूब क्षेत्र के लिए 27 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की उपलब्धि का उल्लेख किया। साथ ही, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि 2027 तक किसानों को भूमिगत बिजली मिलेगी और हर घर में 24 घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति होगी।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया और जनता को आश्वासन दिया कि नई पेयजल लाइनों के माध्यम से हर घर में साफ पानी मिलेगा। इसके अलावा, चौधरी ने देवली-उनियारा क्षेत्र में सिंचाई और पेयजल के लिए ईसरदा बांध निर्माण और ईआरसीपी (Eastern Rajasthan Canal Project) को तेजी से पूरा करने का आश्वासन दिया।
पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम करती है, जो पूरे देश में विकास को गति प्रदान कर रहा है।
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर ने जनता से सेवा का वादा किया और देवली-उनियारा क्षेत्र के हर नागरिक की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का संकल्प लिया। जनसभा के बाद दिया कुमारी का भव्य स्वागत किया गया और विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों द्वारा तलवार भेंट की गई।