Thursday, 21 November 2024

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने नए जिलों को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की


नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने नए जिलों को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राजस्थान में नए जिलों को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। उन्होंने राज्य सरकार पर नए जिलों की समीक्षा के नाम पर अस्थिरता और असमंजस की स्थिति पैदा करने का आरोप लगाया है। 

नेता प्रतिपक्ष जूली का कहना है कि भजनलाल सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए नए जिलों में कटौती की योजना बना रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि नए जिलों और संभागों का मुद्दा बेहद संवेदनशील है और प्रदेश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मांग की है कि ललित के पंवार कमेटी और मंत्रियों की सब कमेटी की रिपोर्ट को विधानसभा में रखा जाए और इन पर खुली चर्चा हो। जूली का कहना है कि विधानसभा को विश्वास में लेकर ही इस मुद्दे पर कोई निर्णय लिया जाना चाहिए।

उन्होंने भजनलाल सरकार पर पूर्वाग्रह से ग्रस्त होने का भी आरोप लगाया। जूली ने बताया कि पहले इस कमेटी का संयोजक उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को बनाया गया था, लेकिन बाद में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को संयोजक बना दिया गया। उनका मानना है कि इस तरह के बदलावों से सरकार की मंशा पर संदेह उत्पन्न होता है और इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर प्रदेशवासियों के हितों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

Previous
Next

Related Posts