Thursday, 14 November 2024

कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा का अनोखा प्रचार: भाई के समर्थन में कालीपहाड़ी गांव में युवाओं और महिलाओं के संग लगाए ठुमके


कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा का अनोखा प्रचार: भाई के समर्थन में कालीपहाड़ी गांव में युवाओं और महिलाओं के संग लगाए ठुमके

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने शनिवार कोअपने भाई जगमोहन मीणा के समर्थन में कालीपहाड़ी गांव में चुनाव प्रचार का अनोखा तरीका अपनाया। मंत्री जी ने न सिर्फ युवाओं और महिलाओं के साथ मिलकर नृत्य किया बल्कि ग्रामीणों से अपने भाई के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की। उनका यह अनोखा अंदाज गांववालों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया और पूरे गांव में चर्चा का विषय बना।

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का यह अंदाज नया नहीं है, इससे पहले भी वे अपनी अनूठी प्रचार शैली के लिए चर्चित रहे हैं। ग्रामीणों के बीच जाकर उनके साथ समय बिताना और उनकी समस्याओं को समझना मंत्री जी की एक खास पहचान बन चुकी है। इस प्रचार में उन्होंने युवाओं से बातचीत की और उन्हें प्रेरित किया कि वे लोकतंत्र में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।

इस कार्यक्रम में गांव के वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं और बच्चे भी उपस्थित रहे, जो मंत्री जी के इस अनोखे प्रचार शैली का हिस्सा बनकर आनंदित हुए। मंत्री जी का यह अंदाज स्थानीय लोगों के दिलों में एक विशेष छाप छोड़ गया है, और इसे चुनाव प्रचार के दौरान एक नई पहल के रूप में देखा जा रहा है।

Previous
Next

Related Posts